मथुरा। उप्र के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार की प्रातः लगभग 11 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन वैदिक मंत्रोच्चारण एवं श्रीहरिःनाम संकीर्तन के मध्य किये।
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव श्री कपिल शर्मा एवं सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने योगी जी का स्वागत प्रसादी-पटुका ओढ़ाकर एवं पूजाचार्यो ने मंगलार्चन-स्वास्तिवाचन के साथ पूज्य योगी जी का स्वागत किया।
वैदिक मंत्रोच्चारण एवं मृदंग-मजीरे की मंगल ध्वनि के मध्य सर्वप्रथम पूज्य योगी आदित्यनाथजी भगवान श्रीकेशवदेव जी महाराज को माल्यार्पण-चन्दन अर्पित करने के उपरान्त, अष्टभुजा मां योगमायाजी के दर्शन-पूजन कर श्रीगर्भ-गृह में प्रवेश किया। श्रीगर्भ-गृह में योगी जी ने तुलसी एवं पुष्प के साथ अनन्त लीलापुरूषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोचारण के साथ की।
श्रीभागवत-भवन में श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के सन्मुख भावपूर्ण मुद्रा में विराजमान हो, पूज्य योगी जी ने ससंकल्प ठाकुरजी को माल्यार्पण, नैवेद्य-अर्पण करने के उपरान्त पंचप्रदीप आरती की।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शनार्थ पधारे हजारों श्रद्धालु अचानक योगी जी को अपने मध्य पाकर अभिभूत हो उठे। संपूर्ण मंदिर परिसर ठाकुर श्रीकेशवदेव महाराज की जय, जय श्रीराम एवं योगी जी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था।