आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2026 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर जिला बोर्ड केंद्र निर्धारण चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जनपद में बोर्ड द्वारा पोर्टल के माध्यम से प्रस्तावित 160 केंद्रों के सापेक्ष अंतिम रूप से 154 बोर्ड परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि चयन समिति के निर्णय के अनुसार बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है, जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है। बैठक में परीक्षा की पारदर्शिता, शुचिता और परीक्षार्थियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए विद्यालयों से ऑनलाइन प्राप्त आधारभूत सुविधाओं और सूचनाओं के आधार पर जनपद आगरा में कुल 160 विद्यालयों को अस्थायी परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया था। इनमें 15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त और 64 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल थे। तहसीलवार प्रस्तावित केंद्रों में एत्मादपुर में 18, खेरागढ़ में 23, बाह में 16, किरावली में 19, सदर में 65 और फतेहाबाद में 19 केंद्र शामिल थे।
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि बालिकाओं के लिए अधिकतम 5 किलोमीटर और बालकों के लिए 10 किलोमीटर दूरी के मानक का कड़ाई से पालन हो। परीक्षा केंद्र निर्धारण में प्राथमिकता के आधार पर पहले राजकीय, फिर सहायता प्राप्त और उसके बाद वित्तविहीन विद्यालयों को वरीयता दी गई। सभी चयनित परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का मानक पूरा होना अनिवार्य किया गया है।
चयन समिति ने यह निर्णय भी लिया कि जिन विद्यालयों के विरुद्ध पूर्व वर्षों में एफआईआर दर्ज हुई है अथवा जो बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसी क्रम में संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए कि वे स्वयं मौके पर जाकर सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तहसील स्तर पर समिति द्वारा गहन तकनीकी जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया गया।
प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तहसील सदर स्थित दो सहायता प्राप्त विद्यालय—मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज एवं हॉलमैन इंटर कॉलेज—की भवन स्थिति जर्जर पाए जाने पर उनके स्थान पर नीलोफर अनवरी इंटर कॉलेज और चित्रगुप्त इंटर कॉलेज को नया परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संस्तुति की गई, जिसे बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। वहीं जीजीआईसी खेरागढ़ के पास स्वयं का भवन न होने और भवन जर्जर होने के कारण उसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया तथा वहां के छात्रों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित किया गया।
इसके अतिरिक्त चार विद्यालयों को पूर्व में एफआईआर दर्ज होने के कारण परीक्षा केंद्र सूची से बाहर रखा गया। तहसील एत्मादपुर के एक विद्यालय में आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं न होने के कारण भी उसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। बैठक में लिए गए सभी निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चयनित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान शांति, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि बोर्ड परीक्षाएं निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सकें।

