यूपी के बीजेपी नेता का अश्लील शर्मशार करने वाला वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

Regional

लखनऊ। यूपी में बलिया जिले के बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर भाजपा नेता बब्बन राजभर एक ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता पंकज राजभर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में रसड़ा (बलिया) से भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

https://x.com/Pankaja2y/status/1922583729949536360?t=q-ldLzwnMvdf_qqWMJfQwg&s=19

यह घटना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की तरह लग रही है। क्लिप में महिला को राजभर की गोद में बैठे हुए दिखाया गया है, जबकि राजभर उसे अनुचित तरीके से छू रहे हैं और चूम रहे हैं। इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद हैं। वीडियो पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

पंकज राजभर ने एक्स पर क्लिप पोस्ट करते हुए भाजपा नेता पर पाखंड का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग अक्सर नैतिकता और भारतीय संस्कृति पर व्याख्यान देते हैं, वे खुद इस तरह के कृत्यों में लिप्त हैं।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा पर भाजपा के सार्वजनिक रुख से अलग बताया। हालांकि, बाद में राजपूत ने अपनी आलोचनात्मक पोस्ट हटा दी।

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नही करते है । 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और वर्तमान में रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन राजभर ने अभी तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह अभी तक अज्ञात है कि वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया था?

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यूपी के बलिया जिले से बीजेपी के एक बाबू साहब नेताजी का वीडियो वायरल हो रहा है।

रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन हैं, बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं और बांसडीह के बीजेपी प्रत्याशी रह चुके बब्बन सिंह रघुवंशी का संगीतमय अश्लील वीडियो हर तरफ़ आम है!

इतनी ढिठाई ठीक नहीं। सामंतवाद ख़त्म हो गया पर दिमाग़ में वही सब गोबर भरा है।

वीडियो में नेताजी नर्तकी के स्तन दबाते दिख रहे हैं।

संस्कारी पार्टी के नेता जी माननीय मंत्री दयाशंकर सिंह के सबसे करीबी हित नात बताए जाते हैं।

बलिया से आया यह वीडियो इतना भद्दा और शर्मनाक है कि हम इसे दिखा भी नहीं सकते हैं। यह वीडियो देख कर आपको इस आदमी से घिन्न आ जायेगी।

बार बाला के साथ दिख रहे बब्बन सिंह ने इतनी घटिया हरकत की है कि बेहूदगी से भरा हुआ यह वीडियो आपको दिखा पाना भी मुमकिन नहीं! वीडियो में बब्बन सिंह खुलेआम जो हरकत करते दिख रहे है देखकर कोई भी आम आदमी का सिर शर्म से झुक जाए लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उनके आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं और कोई उन्हें टोकता तक नहीं!

ऐसे लोग राष्ट्रीय पार्टी में कैसे जगह बना लेते हैं? क्या पार्टी में बैठा कोई ये नहीं देखता कि किसे टिकट दिया जा रहा है, किसे जिम्मेदारी दी जा रही है?

लोग पूछ रहे हैं यही है महिला का सम्मान बी जे पी वालो का! समझ नहीं आ रहा है कि ये राम राज्य है या रावण राज्य!

सिंहासन चौहान- लोगों को अपने मान सम्मान की जरा भी फ़िक्र नहीं है! आजकल हर किसी के हाथ मैं कैमरा है! कब फोटो खींचकर वायरल कर दे कोई ठिकाना नहीं!

प्रताप नारायण गंगवार- बहुत ही अफसोस जनक है। नैतिकता का पाठ दूसरों को पढ़ाएंगे। प्रेम के नाम पर अत्याचार करेंगे और यहां खुलकर सबकुछ करते हैं।

साभार सहित