उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने UP B.Ed JEE 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तारीख को होगी परीक्षा
इस साल उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षा 6 जुलाई 2022 को राज्य के 75 जिलों में तैयार किए गए 1400 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा का परिणाम 5 अगस्त को जारी किए जाने की संभावना है।
सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर यूपी बीएड एग्जाम एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
इतने उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बीएड एग्जाम के लिए 6.67 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2.95 लाख और महिला उम्मीदवारों की संख्या 3.72 लाख है। यूपी बीएड एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.