यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को, लाइव मॉनिटरिंग सहित होंगे कड़े इंतजाम

Career/Jobs

उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेज से बीएड करने के इच्छुक छात्र कमर कस लें. 15 जून 2023 को UP BEd 2023 प्रवेश परीक्षा होने वाली है. इस साल परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा इस साल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन लाइव मॉनिटरिंग समेत कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच होगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी गाइडलाइंस के बारे में जरूर चेक कर लें.

– एजेंसी