UNSC ने पाकिस्तानी मूल के मक्की को ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित किया

INTERNATIONAL

बीते साल भारत लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इसे रोक दिया था. इसके बाद भारत ने चीन पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी.

अब्दुल रहमान मक्की जमात-उद-दावा के मुखिया हाफ़िज़ सईद का रिश्तेदार है, जिसे भारत में 26 नवंबर 2011 को हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.

यूएन की ओर से जारी बयान के अनुसार 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल (दाएश) और अल-क़ायदा समिति ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में अब्दुल रहमान मक्की का नाम शामिल किया है. इसके परिणाम स्वरूप दुनियाभर में मक्की की संपत्ति को फ्रीज़ किया जा सकेगा, मक्की पर यात्रा सहित कई अन्य प्रतिबंध होंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत और अमेरिका पहले ही अपने-अपने देश में अब्दुल रहमान मक्की को ‘आतंकवादी’ घोषित कर चुके हैं. मक्की पर युवाओं को कट्टरता की ओर उकसाने, भारत में हमलों की योजना बनाने, अवैध फ़ंड जुटाने सहित कई आरोप हैं.

Compiled: up18 News