केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी 18 वर्षीय बेटी पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा और उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा है।
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कल कहा था खेड़ा ने कहा था कि जिस बार और रेस्टोरेंट को स्मृति ईरानी की बेटी चला रही है, उसका लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया है जिसका देहांत मई 2021 में हो चुका है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस जून 2022 में एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिसकी मौत हुए 13 महीने बीत चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी पर कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी केवल 18 साल की है। वह कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। कांग्रेस ने बेटी के चरित्र हनन और मेरी छवि खराब करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। मैं कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगूंगी। मेरा कसूर केवल इतना है कि मैने राहुल गांधी को अमेठी में हराया। मालूम हो कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति की बेटी गोवा में अवैध लाइसेंस पर बार और रेस्टोरेंट चला रही है।
-एजेंसी