केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लंबे समय से रोड सेफ्टी को लेकर काफी सारी कोशिशें कर रहे हैं और अब इन प्रयासों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिलने वाली है। जी हां, 22 अगस्त को गडकरी भारत का अपना कार क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम ‘भारत एनकैप’ लॉन्च करने जा रहे हैं।
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के जरिये यहां बनने वाली कारों के क्रैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जा सकेगी। फिलहाल काफी सारी मेड इन इंडिया कारें ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेती हैं और उन्हें एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में परफॉर्मेंस के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही स्कोडा और फॉक्सवैगन की कई कारों को 5 स्टार रेटिंग मिली हैं।
रोड सेफ्टी पर सरकार का फोकस
भारत एनकैप लॉन्च करने के पीछे सरकार का मकसद है कि सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित कारें आएं और ग्राहकों को भी अपनी पसंदीदा कार चुनने में मदद मिले। दरअसल, भारत सड़क हादसों का देश माना जाता है और यहां हर साल रोड एक्सीडेंट में हजारों लोगों की मौत होती है, जिसमें बड़ा कारण वाहन में सेफ्टी नॉर्म्स का अभाव भी है। हाल के वर्षों में सभी पैसेंजर वाहनों में दो एयरबैग की अनिवार्यता भी इन्हीं सरकारी प्रयासों के बाद सफल हो पाया है।
अब भारत एनकैप में 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर फोकस किया जा सकेगा। भारत एनकैप लागू करने के बाद भारत दुनिया की 5वां ऐसा देश हो जाएगा, जहां कार क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लागू हुए हैं।
कार कंपनियां क्रैश टेस्ट के लिए कार ऑफर कर सकेंगी
भारत एनकैप (Bharat NCAP) के तहत कार मैन्युफैक्चरर्स ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के अनुसार अपनी कारों को टेस्टिंग के लिए ऑफर कर सकते हैं। टेस्ट में परफॉर्मेंस के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट्स कैटिगरी में कारों के सेफ्टी रेटिंग्स निर्धारित किए जाएंगे। इसके बाद कार खरीदने समय ग्राहक सेफ्टी रेटिंग्स के आधार पर अपनी पसंद चुन सकते हैं और कारों को कम्पेयर भी कर सकते हैं।
अच्छी सेफ्टी रेटिंग वालीं कारों की बढ़ी डिमांड
आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में अब कारों की सेफ्टी पर ऑटोमोबाइल कंपनियां फोकस कर रही हैं और ग्राहकों की पसंद भी इसी के अनुसार बदल रही है। अमेरिका, चीन, जापान और साउथ कोरिया ने अपने कार क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लागू किए हैं। मौजूदा समय में एसियन एनकैप, यूरो एनकैप, एएनकैप और ग्लोबल एनकैप कारों को सेफ्टी रेटिंग देती हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.