केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए कई आरोप

Politics

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को बीएमसी की तरफ से जारी नोटिस के मामले ने तूल पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर कई आरोप लगाए। यही नहीं, नारायण राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर भी कई सनसनीखेज दावे किए। उन्होंने कहा कि सुशांत और दिशा एक-दूसरे को जानते थे। दिशा की हत्या के बाद सुशांत ने कहा कि जिसने यह किया उसे छोड़ूंगा नहीं। उसके बाद सुशांत की हत्या की गई।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बताया, ‘कल मैं दिल्ली में था जब मुझे पता चला कि बीएमसी ने मेरे घर को लेकर नोटिस जारी किया। इसका निर्माण 1991 डिवलेपमेंट कंट्रोल रेग्युलेशन के तहत 17 सितंबर 2009 को जाने-माने आर्किटेक्ट ने कराया। इस घर के निर्माण के समय ही मैंने कहा था कि 1 इंच भी अवैध काम नहीं चाहिए। मेरे परिवार के 8 लोग यहां रहते हैं और कोई कॉमर्शियल एक्टिविटी नहीं होती है। लेकिन शिवसेना ने बीएमसी से शिकायत की है, बीएमसी उनके हाथों में है।’

दिशा के घर से कैमरे कैसे गायब हुए?

नारायण राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर भी सनसनीखेज दावे किए। राणे ने कहा, ‘दिशा सालियान के आत्महत्या का मामला अबतक खत्म नहीं हुआ। इस पर अब तक जांच पूरी नहीं हुई, अब तक क्यों कुछ नहीं हुआ? उसके बाद सुशांत सिंह ने कहा कि मैं इनको नहीं छोडूंगा, उसके बाद सुशांत की हत्या की गई। दिशा सालियान के मौत के बाद उस इमारत के कैमरा कैसे गायब हो गई? जो अधिकारी थे और जो नेता वहां मौजूद थे, यह सबकी जानकारी हमारे पास है।’

सुशांत का दोस्त गायब है, कहां है?

नारायण राणे ने आगे कहा, ‘दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई नहीं। लेकिन मुझे पता है कि जो डॉक्टर है उसे हम जानते हैं, हमें सब जानकारी है। सुशांत सिंह राजपूत के यहां सावन नामक एक शख्स रहता था, वो अचानक गायब कैसे हुआ? उसका दोस्त रॉय अब नहीं मिल रहा, गायब है? ऐसे कैसे दिशा सालियान के इमारत का वॉचमैन गायब है। सोसाइटी के पन्ने गायब है। ऐसा कैसे?’

दिशा की रेप के बाद की गई हत्या

नारायण राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान की बलात्कार कर हत्या हुई है। उन्होंने कहा, ‘वहां उस समय पुलिस मौजूद थी, किसकी सुरक्षा के लिए? कितने लोगों ने बलात्कार किया यह सब जानकारी सामने आएगी। दिशा और सुशांत एक दूसरे को जानते थे। दिशा की हत्या के बाद सुशांत ने कहा कि जिसने यह किया उसे मैं छोडूंगा नहीं। उसके बाद सुशांत की हत्या की गई। उस समय वहां मंत्री की एक गाड़ी भी मौजूद थी।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.