यूनिफॉर्म सिविल कोड का स्वागत किया जाना चाहिए, यह सुरक्षा कवच है: RSS

National

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम मंच के मध्य प्रदेश में आयोजित अभ्यास वर्ग में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.

इंद्रेश कुमार ने बताया, “एक प्रस्ताव पारित किया कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड वन नेशन, वन पीपुल, वन लॉ के रूप में डेवलप किया जाए.”

उन्होंने कहा कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड मुसलमानों और इस्लाम के विरोध में नहीं है.

इंद्रेश कुमार ने कहा, “सब प्रश्नों के उत्तर में ये एश्योर किया कि ये एंटी मुस्लिम (मुसलमानों का विरोधी) नहीं है. ये इस्लाम के विरोध में नहीं है.”

सुरक्षा कवच’

उन्होंने आगे कहा, “ये सब धर्मों के सम्मान का और सबकी सुरक्षा का सुरक्षा कवच है. सम्मान का रास्ता है, इसलिए घबराइये नहीं. इसका स्वागत कीजिए.”

इंद्रेश कुमार ने बताया कि अभ्यास वर्ग में व्यापक रुप में जाग्रत हिंदुस्तान, एकजुट हिंदुस्तान, मजहब से, जात से, प्रदूषण से, अस्वच्छता से और शोषण से मुक्त हिंदुस्तान बनाने के लिए चर्चा की गई.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.