उमेश पाल हत्याकांड: फरार मेन शूटर्स पर घोषित इनाम बढ़ा कर ढाई-ढाई लाख किया

Regional

अतीक अहमद के बेटे पर भी ढाई लाख का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड में लीड रोल में सामने आया शूटर असद पुत्र अतीक अहमद पर भी ढाई लाख का इनाम रखा गया है। वहीं शूटर अरमान और बगल की दुकान पर पहले से घात लगाकर खड़ा शूटर गुलाम मोहम्मद पर ढाई-ढाई लाख का इनाम रखा गया है।

उमेश पाल पर हमला करते समय सीसीटीवी फुजेज में दिखाई दे रहे बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम पर भी ढाई लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं एक और मेन शूटर साबिर पर भी ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है।
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के

सुलेमसराय बाजार जीटीरोड पर 24 फरवरी शुक्रवार को शाम करीब 4:45 बजे बीजेपी नेता व अधिवक्ता उमेश पाल पर दुस्साहसिक हमला हुआ। हमलावरों चौतरफा घेरकर गोली व बम बरसाये। जिसमें उमेश पाल उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर सिपाहियों की मौत ही गयी थी।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल मेन शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.