UGC के अध्‍यक्ष का बयान, चुनावों के कारण CUET UG की परीक्षा में नहीं होगा कोई बदलाव

Career/Jobs

तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 के बाद, हमें सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या और उनके भौगोलिक वितरण का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डेटा और चुनाव की तारीखों के आधार पर, एनटीए सीयूईटी-यूजी के लिए डेट शीट जारी करेगा, लेकिन तारीखें में कोई फेरबदल नहीं होगा। यूजीसी प्रमुख ने बताया कि दो तारीखें 20 और 25 मई चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रही हैं,लेकिन तारीखें नहीं बदलेंगी।

बता दें कि बीते कल ही चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन की तारीखों की ऐलान किया है। जिसके बाद तारीखों के ओवरलैपिंग के कारण ये संभावना जताई जा रही थी कि CUET UG परीक्षा को संशोधित किया जाए। बता दें कि यूजीसी चीफ ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा की तारीखें बदल सकती हैं।

-एजेंसी