जम्मू-कश्मीर में हुईं मुठभेड़ की दो घटनाएं, चार आतंकवादी मारे गए

National

जम्मू और कश्मीर में बीती रात सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की दो घटनाएं हुई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पहली मुठभेड़ श्रीनगर में हुई, जहां लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए जबकि दूसरी मुठभेड़ अवंतिपुरा में हुई है. वहां टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट्ट की उनके घर में घुसकर हत्या करने वाले दो आतंकी मारे गए हैं.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा है कि मारे गए आतंकवादियों से एक एके-47 राइफ़ल और एक पिस्टल बरामद हुआ है.

उनके अनुसार पिछले तीन दिनों में पुलिस ने मुठभेड़ में कुल 10 आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें से 7 का संबंध लश्करे तैयबा से जबकि तीन का जैशे मोहम्मद से संबंध था. हाल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में तेज़ी आई है.

कुछ दिन पहले घाटी में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन जारी है और उनके बीच सरकार के ख़िलाफ़ नाराज़गी देखी जा रही है.

-एजेंसियां