उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

National

पुलिस ने बताया कि जांच में संदेह से परे साबित हुआ कि घर का इस्तेमाल आतंकवादियों को पनाह देने के उद्देश्य से किया गया था और ऐसा कृत्य स्वेच्छा से और जानबूझकर परिवार के सदस्यों ने किया। इस घर को ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते हुए आतंकवादियों नागरिकों और संरक्षित व्यक्तियों पर कई हमले किए गए, साजिश रची गई और योजना बनाई गई।

बांदीपोरा पुलिस ने स्थानीय लोगों से आतंकवादियों को पनाह या आश्रय नहीं देने का अनुरोध किया, ऐसा नहीं करने पर वे चल या अचल कार्यवाही की संपत्ति की कुर्की सहित कानून के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी घर या वाहन में आतंकवादियों द्वारा जबरन और जबरदस्ती प्रवेश के मामले में मामले को तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाया जाना चाहिए, अन्यथा ऐसे घरों या अन्य संपत्तियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

-एजेंसी