ब्रसेल्स में दो स्वीडिश नागरिकों की गोली मारकर हत्या, हाई टेरर अलर्ट

INTERNATIONAL

ब्रसेल्स इस वक़्त हाई टेरर अलर्ट पर है क्योंकि बंदूकधारी अब तक पकड़ा नहीं जा सका है और वो फ़रार है. अल्बानिया के दौरे पर गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “इस हमले से यूरोप हिल गया है.”

बेल्जियम के संघीय अभियोजक के प्रवक्ता एरिक वैन ड्यूसे ने जनता से अपील की है कि “जब तक ख़तरा ख़त्म नहीं हो जाता है, तब तक घर पर ही रहें.”

उन्होंने कहा कि हमलावर होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि “वह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित है.”

एक वीडियो में एक अरबी भाषी व्यक्ति को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसने ईश्वर के नाम पर हमला किया और उसने तीन लोगों को मार डाला.

जानकारी के अनुसार हमले के दौरान अपलोड किए गए इस वीडियो की पुलिस द्वारा पुष्टि की जा रही है. संघीय अभियोजकों का कहना है कि गोलीबारी को लेकर ‘टेरररिज़्म एंक्वायरी’ शुरू कर दी गई है.

Compiled: up18 News