Agra News: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की स्मृति में टीएससी ने किया एक भावभीनी भजन संध्या का आयोजन

विविध

आगरा: टीएससी बाय विक्रम शुक्ला परिवार द्वारा पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की स्मृति में एक भावभीनी भजन संध्या का आयोजन सदर बाज़ार स्थित एकेडमी पर किया गया। यह सभा उन निर्दोष आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई थी, जिनकी यात्रा क्रूर हिंसा का शिकार हो गई थी ।

मोमबत्ती की लौ के बीच संध्या का माहौल अत्यंत शांत और गंभीर था। जैसे ही मधुर भजनों की स्वर लहरियां हवा में घुलीं, उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। भक्तिमय संगीत ने एक ऐसा आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया, जिसमें हर कोई शांति और सांत्वना की तलाश में डूबा गया था।

टीएससी बाय विक्रम शुक्ला के सभी गायकों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दिवंगत पर्यटकों को याद किया।
“इतनी शक्ति हमें देना दाता ,तू प्यार का सागर है ,तेरी एक बूँद के प्यासे हम,तोरा मन दर्पण कहलाए,तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा,यशोमती मैया से बोले नंद लाला ,तुम्ही मेरे कृष्णा,मधुबन ख़ुश्बू देता है ,शिव कैलासा के वासी,मंगल भवन अमंगल हारी ,प्रभु हम पर कृपा करना ,प्रभु हम पर दया करना “

जैसे लोकप्रिय भजनों ने सभी के दिलों को छू लिया। इन भजनों के माध्यम से न केवल ईश्वर की स्तुति की गई, बल्कि दुख की इस घड़ी में शक्ति और धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना भी की गई।

इस अवसर पर सभी टीएससी के सदस्यों ने आतंकवाद की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने शांति और सद्भाव के महत्व पर जोर दिया और यह संकल्प लिया कि हिंसा को कभी भी मानवीय मूल्यों पर हावी नहीं होने दिया जाएगा।

भजन संध्या एक मार्मिक अनुस्मारक थी कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और निर्दोष लोगों की जान लेना सबसे बड़ा अपराध है। यह कार्यक्रम न केवल मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक मंच था, बल्कि यह समुदाय की एकजुटता और दुख की इस घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने के संकल्प का भी प्रतीक था। संध्या के अंत में, सभी ने मिलकर शांति की प्रार्थना की और यह उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी त्रासद घटनाएं कभी नहीं होंगी। टीएससी यह भजन संध्या पहलगाम के उन दुर्भाग्यपूर्ण पर्यटकों की स्मृति में हमेशा याद रखी जाएगी, जिन्होंने अपनी यात्रा के दौरान अपनी जान गंवाई।

इस भजन संध्या में लता दौलतानी,लवीना जैन,क्षमा वर्मा,रश्मि महाजन,उषा सिंह,राजीव सक्सैना,विवेक कुमार जैन,डॉक्टर आशीष बिसारिया,एस पी सिंह ,अनुज भगौर ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी । भजन संध्या का संचालन विवेक कुमार जैन ने किया ।

-up18News