ट्रंप का दावा: “अमेरिकी सेना ईरान की ओर बढ़ रही”, फांसी रोकने की बात भी कही

INTERNATIONAL

वाशिंगटन/एयरफोर्स वन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बेहद सख्त और चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि एक विशाल अमेरिकी सैन्य बल ईरान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने अपने नागरिकों (प्रदर्शनकारियों) को फांसी देना बंद नहीं किया, तो अमेरिका ऐसी कार्रवाई करेगा जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर किए गए एक्शन से भी कहीं अधिक “विनाशकारी” होगी।

​837 लोगों की फांसी रुकवाने का दावा

​राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद ईरान ने 837 लोगों को दी जाने वाली फांसी की सजा को रद्द कर दिया है। ट्रंप के मुताबिक, “मैंने ईरान को साफ कह दिया था कि अगर इन युवाओं को फांसी दी गई, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। अब वे फांसी की सजा को टाल नहीं रहे, बल्कि उन्होंने इसे रद्द कर दिया है।

​”एक बहुत बड़ी सेना ईरान की ओर बढ़ रही है”

ट्रंप ने सैन्य गतिविधियों की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका का एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा और सैन्य टुकड़ियाँ उस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि शायद इन हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत न पड़े, लेकिन अमेरिका पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है।

ईरान में बढ़ता असंतोष और अमेरिकी दबाव

गौरतलब है कि ईरान में महंगाई और आर्थिक बदहाली को लेकर जनता सड़कों पर है। पिछले कुछ हफ्तों में प्रदर्शनकारियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी और उन्हें मौत की सजा देने की खबरों ने वैश्विक समुदाय को चिंतित कर दिया था। ट्रंप का यह बयान इसी संकट के बीच आया है, जिसे वे अपनी कूटनीतिक जीत के तौर पर पेश कर रहे हैं।