गोवर्धन। ब्रज में साधु वेश धारी इस समय लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर लूटने में लगे हुए हैं। कोई अतिक्रमण कर रहा है तो कोई बगीची को दाबने की कोशिश कर रहा है। नशेबाजों का अड्डा बने हुए हैं। भंडारा के नाम पर लूट मचा रखी है। यहां आकर अपराधी भी छिपते हैं। पाखंडियों बाबाओं से बृज की छवि धूमिल हो रही है।
राधाकुंड निवासी अनिल कुमार कौशिक पुत्र कृष्ण गोपाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मुलाकात राधा कुंड परिक्रमा त्यागी आश्रम के समीप रहने वाले बाबा गोपाल दास शिष्य ना मालूम से हुई। बाबा गोपाल दास ने अनिल के ऊपर तांत्रिक विद्या करके अर्ध विक्षिप्त कर दिया। जिससे वह काफी परेशान है। घर का कोई काम नहीं कर पता है। बीमार रहता है। परिवार टूटने के कगार पर है। अनिल ने बाबा से ठीक करने के लिए कहा तो बाबा ने पचास हजार मांगे देने में असमर्थता जाहिर की तो बाबा ने गलियां व जान से मारने की धमकी दी है।
अनिल ने बाबा के पास जाना बंद कर दिया है अनेक कष्ट शक्ति के माध्यम से दिए जा रहे हैं। बाबा के लोग अनिल के पास आकर बाबा के पास जाने के लिए दवा बनाते हैं। इनका गेंग है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परेशान है।