BSA Transfer List: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में फिर से चली तबादला एक्सप्रेस, 9 जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस बदले

Regional

लखनऊ। यूपी में फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने आज रात नौ जिलों के पुलिस कप्तान समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले

एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है। एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। एसपी बलिया विक्रांत वीर देवरिया के एसपी बनाए गए हैं। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया, जबकि रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है। हाल में पीपीएस से आईपीएस बने चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है।

डॉक्टर अजय पाल शर्मा बने प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट। डॉक्टर कौस्तुभ बने एसपी जौनपुर। केशव कुमार बने एसपी अंबेडकर नगर । अपर्णा रजत कौशिक बनी एसपी अमेठी । अंकिता शर्मा बनी एसपी कासगंज । अनूप कुमार सिंह बने सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ। विक्रांत वीर बने एसपी देवरिया। डॉक्टर ओमवीर सिंह बने एसपी बलिया । रामनयन सिंह बने एसपी बहराइच।चिरंजीव नाथ सिंह बने एसपी हाथरस । प्राची सिंह बनी सेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ । डॉ अभिषेक महाजन बने एसपी सिद्धार्थनगर। संकल्प शर्मा बने डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ । वृंदा शुक्ला बनी एसपी यूपी 1090 । निपुण अग्रवाल बने डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.