भारी बारिश से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, वडोदरा मंडल की 56 ट्रेने रद्ध और 43 ट्रेने डाईवर्ट

Regional

गुजरात के वडोदरा में रेड अलर्ट के बाद हुई बारिश ने जन जीवन तबाह कर दिया है। इससे रेलवे परिचालन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। रेलवे ट्रेक पर बारिश और विश्वामित्री नदी का पानी भरने के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। बिपरजॉय तूफान ने पिछले साल गुजरात में भारी तबाही मचाई थी। तूफान से लड़ने के बाद गुजरात पर अब आसमान से आफत बरस रही है। राज्य में लगातार मूसलाधार बारिश से कई जिले में हालात बिगड़ गए हैं।

कच्छ जिले में अगले तीन दिनों तक सबकुछ अलर्ट पर कर दिया गया है। राज्य में सरकार ने कलेक्टरों को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयों को रद्द करने को कहा है। सर्तकता के तौर पर पूरे राज्य में प्राइमरी स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट दिया है। 27 अगस्त के लिए राज्य के 26 जिले रेड अलर्ट पर रखे गए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 सितंबर तक राज्य में बारिश जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में बारिश के बीच समीक्षा बैठक की है। इसमें बताया गया कि समग्र राज्य में 27 अगस्त मंगलवार सुबह 10 बजे तक मौसम की कुल 99.66 प्रतिशत वर्षा हुई। इसमे कच्छ अंचल में औसत 116.79 प्रतिशत, उत्तर गुजरात अंचल में 79.99 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 101.52 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 108.20 प्रतिशत तथा मध्य गुजरात में 98.74 प्रतिशत वर्षा दर्ज हुई है। इससे पूर्व; पिछले 24 घण्टों में राज्य के 33 जिलों में 251 तहसीलों में वर्षा हुई है, जिसमें सर्वाधिक 347 मिलीमीटर वर्षा मोरबी जिले की टंकारा तहसील में हुई। पिछले 24 घण्टों में औसत 94.20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। मंगलवार सुबह 6 से 10 बजे तक राजकोट तहसील में सर्वाधिक 142 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

सीएम ने रद्द किया स्वागत कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हर महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम इस गुरुवार यानी 29 अगस्त को आयोजित नहीं होगा। राज्य में भारी वर्षा से उत्पन्न वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 29 अगस्त गुरुवार को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ‘स्वागत’ कार्यक्रम स्थगित रखे गए हैं। अगस्त महीने का राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम 29 अगस्त गुरुवार को आयोजित होने वाला था, परंतु भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति के कारण राज्य व जिला स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम स्थगित रखे गए हैं। मुख्यमंत्री की जन संपर्क इकाई ने सभी सम्बद्ध लोगों से इस स्वागत कार्यक्रम के स्थगित होने से अवगत रहने का अनुरोध किया है।

पश्चिम रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

गुजरात में भारी बारिश के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वडोदरा मंडल पर भारी बारिश के कारण बाजवा-रनोली सेक्शन में अत्यधिक जल भराव के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें

26 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09022 भावनगर टर्मिनस – उधना स्पेशल •27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09400 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू •27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09474 अहमदाबाद-आणंद मेमू शॉर्ट ऑरिजिनेट ट्रेनें •27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल – ओखा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी इस प्रकार यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

1.27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-डाकोर-गोधरा-रतलाम के रास्ते चलेगी।

2.27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-डाकोर-गोधरा-वडोदरा के रास्ते चलेगी।

3.27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-वडोदरा के रास्ते चलेगी।

4.27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-वडोदरा के रास्ते चलेगी।

5.27 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम-गोधरा-वडोदरा के रास्ते चलेगी।

जूनागढ़ में पलटी नाव, एक की मौत

जूनागढ़ जिले के मांगरोल में नाव पलटने से एक नाविक की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन अन्य लापता है। हादसे में 4 घायल भी हुए हैं। मांगरोल में जय चामुंडा नाम की नाव समुद्र में पलटने से एक नाविक की मौत हो गई।नाव वापस लौटने की सूचना मिलने के बाद बंदरगाह से लौट रही थी। घाट के करीब पहुँची और समुद्र की तेज़ लहरों से पलट गई। इसी दौरान नाविक समुद्र में गिर गए। एक की मौत हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Compiled by up18News