सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का ट्रेलर रिलीज

Entertainment

यह एक ऐसे आर्टिस्ट की कहानी है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है। यह सीरियल किलर सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है। इसने मारने का स्टाइल भी एकदम हटकर है। यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है और फिर उसी स्टाइल से उस मारता है। मारने के बाद यह सीरियल किलर बॉडी पर अपना हुक मार्क ‘स्टार’ छोड़ देता है। यानी यह सीरियल किलर फिल्मों को मिलने वाली रेटिंग के आधार पर अपना शिकार खोजता है और फिर उसे खत्म कर देता है।

अमिताभ बच्चन ने दिया है म्यूजिक, 23 सितंबर को होगी रिलीज

ट्रेलर में जहां सनी देओल का अवतार रोंगटे खड़े कर देता है, वहीं दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी की फ्रेश केमिस्ट्री मूड लाइट कर देती है। ‘चुप’ की कहानी आर. बाल्की ने लिखी है और अपनी इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक्टर-डायरेक्टर गुरु दत्त को भी ट्रिब्यूट दिया है।

‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 23 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का म्यूजिक एक्टर अमिताभ बच्‍चन ने कंपोज किया है। अमिताभ बच्चन अब तक फिल्मों में एक्टिंग के अलावा गाने भी गा चुके हैं, लेकिन अब वह म्यूजिक कंपोजर भी बन गए हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.