किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर बनी मोहित रैना की वेब सीरीज द फ्रीलांसर का ट्रेलर रिलीज

Entertainment

मेकर्स ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर मोहित रैना, अनुपम खेर और सुशांत सिंह नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में भी दर्शकों को देखने को मिलेगा कि कैसे ISIS के चुंगल से देश की लड़की को वापस लाया जाता है

मालूम हो, सीरिया व आईएसआईएस जैसे असल कहानी पर द केरल स्टोरी काफी चर्चित फिल्म रही थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी।

The Freelancer Trailer से ही साफ है कि ‘द फ्रीलांसर’ की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन की है, जिसमें आईएसआईएस से देश की बेटी को वापस लाने का ऑपरेशन मोहित रैना को मिला है। साथ ही ये भी जान लीजिए कि ये वेब सीरीज यह शिरीष थोराट की किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है, जो आलिया की सच्ची कहानी बताती है।

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे इस्लाम के नाम पर कैसे एक लड़की को सीरिया ले जाया जाता है। इस केस में ‘द फ्रीलांसर’ यानी मोहित रैना की एंट्री होती है। जो इनायत की बेटी आलिया को वापस लाने का जिम्मा संभालते हैं। अब कैसे ‘द फ्रीलांसर’ सीरिया से आलिया को वापस लाएगा, ये देखने के लिए दर्शकों को 1 सितंबर 2023 का इंतजार करना होगा।

– एजेंसी