भोजपुरी फिल्मो के मशहूर एक्टर यश कुमार की नयी फिल्म ‘ मृत्युदंड’ के फर्स्ट लुक रिलीज़ के बाद अब फिल्म का ट्रेलर दर्शको के बीच आ रहा है। जी हाँ फिल्म का ट्रेलर 19 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा। एंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में यश कुमार के साथ यामिनी सिंह भी काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही है जो एक पुलिस अफसर की भूमिका में है।
एंटर 10 टेलीविजन प्रा लिमिटेड द्वारा प्रेजेंट और चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद,मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता है वही फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) है। फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे कई खास पहलुओं को फिल्माया गया है। जो दर्शको को काफी पसंद आएगा। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में मनोरंजन का खास हिस्सा भी दर्शको के लिए रखा गया है।
फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह के साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, महेश आचार्य, बालेश्वर सिंह ,अनामिका गौतम और प्रीति सिंह सहित अन्य कई जाने-माने कलाकार नजर आएँगे। फिल्म में यश कुमार का एक नया अंदाज देखने मिलेगा।
फिल्म में गानो को लेकर काफी नयापन लाया गया है। जिसमे संगीत साजन मिश्रा ने दिए है वही गीत लिखे है राजेश मिश्रा शेखर मधुर द्वारा दिए गए है। कथा यश कुमार के है वही पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी के है। छायांकन समीर जंहागीर, संकलन गोविन्द दुबे, एक्शन इक़बाल सुलेमान, डांस प्रवीण सेलार, कला अवधेश राय, प्रोमो एम फैसल रियाज़, निर्माण निर्यंतक जे.पी, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो, पार्शव संगीत राजा यादव, मुख्य सहायक निर्देशक रत्नेश सिन्हा, लाइन प्रोडूसर नितिन भास्कर, स्टिल्स खालिद रहमान, और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।
-up18news/हंगामा मीडिया