मुंबई: कॉमेडी शो ‘फिल्मी अदालत’ का ट्रेलर शो के मेकर्स ने जारी किया है। यह शो कॉमेडी से भरपूर है, जिसे देखने के बाद दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। फिल्मी अदालत’ के ट्रेलर के पहले एपिसोड में ‘पति का मर्डर’ की झलक दिखाई देती है। जिसमें कॉमेडी का भरपूर डोज दिखने को मिला है।
इस शो में इंडियन फिल्म एकेडमी के ही छात्रों को बड़ा मौका मिला है। उन्होंने एक्टिंग कोर्स कंप्लीट करके बड़े प्लेटफार्म पर कदम रखा है। इस शो का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन है। इसे गंभीरता से लेने या किसी वास्तविक जीवन की घटनाओं या व्यक्तियों से जोड़ने का इरादा नहीं है।
यह शो 21 जनवरी से यूट्यूब चैनल पिचरापा पर देखा जा सकता हैं। इस शो में ज्यादातर नए कलाकार नजर आएंगे, जो इंडियन एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद एक्टिंग में कदम रख रहे हैं। इसकी कास्टिंग इंडियन फिल्म एकेडमी ने की है। शो के हर एपिसोड में एक अलग कहानी मनोरंजन से होगी। इस शो का डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है।
इस शो के निर्माता पिचरापा सदस्य, निर्देशक योगेश राज मिश्रा, लेखक अविनाश बंधे, डीओपी: अजय राज यादव, अमरेंद्र पटेल, संपादक विशाल वर्मा, ईपी जीतू भोजपुरिया, प्रोडक्शन हेड मनोज विश्वकर्मा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार विशाल सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.