वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी के वाराणसी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत

Regional

वाराणसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के सुरही गांव में एक कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पीलीभीत के रहने वाले थे और सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे, जिसके बाद यहां से वापस घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है​ कि, वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सुरही गांव में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस—प्रशासन की टीम ने कार में सवार लोगों को ​बाहर निकाला लेकिन तब 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि एक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधियाखुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दर्दनाक हादसे में इनकी गयी जान

बताया जा रहा है कि, मृतकों में माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (32) उनकी मां गंगा देवी (48) शामिल है। वहीं दूसरे परिवार भी इसी गांव का शामिल है। महेंद्र पाल (43) अपनी परिवार के बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए पत्नी चंद्रकाली (40) और पूरनपुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी भाई दामोदर प्रसाद (35) दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (32) और पांच साल के पुत्र शांति स्वरूप के साथ गए थे। इसके अलावा माधोटांडा क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र राम भजन (55) भी शामिल थे। पूरनपुर क्षेत्र के पिपरिया दुलई निवासी अमन (24) चला रहे थे। हादसे में पांच वर्षीय बच्चा शांति स्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य सभी की मौत हो गई है।

Compiled: up18 news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.