हरियाणा के नूंह में शुक्रवार-शनिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. देर रात कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मथुरा से जालंधर जा रही टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई. बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुई है. देर रात एक यात्री बस मथुरा से जालंधर आ रही थी. बस में महिला और बच्चे समेत कुल 60 लोग सवार थे. बस में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे. ये सभी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे और मथुरा- वृंदावन दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी रात करीब दो बजे एक्सप्रेसवे पर बस में आग लग गयी और धू – धूकर जलने लगी.
9 लोगों की मौत
चलती बस में आग देख स्थानीय लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसकी सुचना को दी गयी. हादसे की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीँ इस हादसे में 9 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी. जबकि कई लोग झुलस गए हैं. 24 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को नूह के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Compiled: up18news