बिहार के पूर्णिया जिले में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। रात 11:30 बजे सुरक्षा बलों के साथ लौट रही पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में होमगार्ड के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक और महिला को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, पूर्णिया-कटिहार सड़क पर एक निजी विवाह भवन के पास हादसा हुई। तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी कटिहार से आ रही थी और उसमें सवार लोगों की कार से जोरदार टक्कर हो गई। सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी के बीच टक्कर होने के बाद बीएमपी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, कार के एयरबैग खुल जाने से कार सवार लोग खतरे से बाहर हैं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन पूर्णिया – कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चला गया । इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में होमगार्ड का जवान मोहम्मद हलीम आलम की मौत हो गई और छह से सात अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कार में सवार अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.