आगरा। जूता व्यापारी के यहां हुई 97 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा महज सात घंटे में करने वाली आगरा पुलिस टीम को शनिवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय की सराहना की गई।
यह कार्यक्रम हींग की मंडी स्थित फेडरेशन कार्यालय में हुआ। समारोह की शुरुआत एसीपी वीरेन्द्र दुबे, फेडरेशन अध्यक्ष विजय सामा, थाना एमएम गेट के थानाध्यक्ष रोहित कुमार और नाई की मंडी के थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने फेडरेशन के संस्थापक स्व. राजकुमार सामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद चोरी के खुलासे में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
फेडरेशन अध्यक्ष बोले— पुलिस ने भरोसा मजबूत किया
फेडरेशन अध्यक्ष विजय सामा ने कहा कि आगरा पुलिस ने मुख्यमंत्री की सेवा, सुरक्षा और संवेदना की भावना को सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना का तेजी से खुलासा होने से व्यापारियों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि व्यापारिक क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए फेडरेशन की ओर से सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम बनवाकर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि भविष्य में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
एसीपी दुबे— समय पर सूचना और टीमवर्क से मिली सफलता
मुख्य अतिथि एसीपी वीरेन्द्र दुबे ने कहा कि व्यापारियों का भरोसा पुलिस और प्रशासन पर था, जिस पर पुलिस टीम पूरी तरह खरी उतरी। उन्होंने बताया कि समय पर सूचना मिलने के साथ साइबर टीम और फील्ड टीम के बेहतर समन्वय से चोरी का खुलासा इतनी जल्दी संभव हो सका। उन्होंने हाल के दिनों में अन्य मामलों में भी पुलिस की सफल कार्रवाइयों का उल्लेख किया।
व्यापारी बड़ी संख्या में रहे मौजूद
समारोह में नरेन्द्र पुरुस्नानी, दिलप्रीत सिंह, अजय महाजन, अनिल लाल, हरीश वांजनी, सुरेश सीतलानी, गोवर्धन सुनेजा, संजय मगन, चाँद दीवान, प्रमोद जैन, मोना भाई, मुरलीधर जी, राजेश कर्मचंदानी, प्रमोद महाजन, घनश्याम दास जी, दिलीप खुबचंदानी, सुनील विज, भीष्म लालवानी, ईश्वर सेवकानी, ललित जी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
थानाध्यक्ष रोहित कुमार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, सौरभ सिंह, अमित कुमार, शुभम सिद्धू, सुधांशु वाजपेयी, सचिन रोशा, विश्वेश्वर पंवार, शिवम राठी, विकाश, मोहित कुमार (उप निरीक्षक), अजय सिंह, आदेश, पवन, विजय, नितिन बालियान, अनूप, विनय, शुभम वर्मा (कांस्टेबल) को सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त की ओर से पूरी टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई थी।

