किरावली/आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर किरावली कस्बे में अभुआपुरा गांव के मोड़ पर आज रात एक रोडवेज और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई। बस की टक्कर से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों वाहनों के चालकों को चोटें लगी हैं। इस दुर्घटना की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया।
अभुआपुरा मोड़ पर अंबेडकर पार्क के सामने रात लगभग पौने नौ बजे यह हादसा हुआ। हादसे की वजह ट्रैक्टर का रॊन्ग साइड चलना था। बस की टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। बस में सवार यात्री डर गये। दुर्घटना में फतेहपुर सीकरी के टीकरी गांव के निवासी ट्रैक्टर चालक खड़क सिंह घायल हो गया। बस चालक मान सिंह भी घायल हुआ है। बस ड्राइवर पाबूसर, रतनगढ़ जिला चूरू (राजस्थान) का निवासी है।
थाना किरावली के प्रभारी केवल सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने बस और ट्रैक्टर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
लोगों का कहना है कि इन दिनों चूंकि कैला देवी पदयात्रा शुरू हो चुकी है, इसलिए पुलिस को महुअर पर अवरोधक लगाकर एक लेन वाहनों के लिए बंद करा देनी चाहिए। कैलादेवी पदयात्रा के दौरान हाईवे की एक साइड पूरी तरह से घिर जाती है। अगर इसी लेन पर वाहन भी निकलेंगे तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
आज के इस एक्सीडेंट के दौरान भी बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि कैला देवी का लक्खी मेला चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पैदल करौली जा रहे हैं। दुर्घटना वाली जगह पर भी श्रद्धालु पदयात्री थे जो इसकी चपेट में भी आ सकते थे।