आगरा: ताजमहल के अंदर बंदर की हरकत देखकर पर्यटक हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय समाचार

आगरा: ताजमहल के अंदर एक बंदर की अजीब हरकत ताजमहल पर देखने को मिली। ताजमहल के सेंट्रल टैंक के फव्वारे पर बंदर बैठ गया और फिर उसे बंद करने का प्रयास करने लगा। इसके लिए वो कभी फव्वारे के ऊपर बैठ जाता तो कभी उसे अपने हाथों से ढक लेता लेकिन उसकी समझ में ये नहीं आ रहा था कि आखिर पानी को किस तरह बंद करे।

किसी पर्यटक ने बंदर की इस हरकत का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब सुर्खियों में है।

बंदर की इस शरारत को देखकर पर्यटक भी उसे गौर से देखने लगे। बंदर का ये खेल काफी देर तक चला। इस दौरान कुछ लोगों ने बंदर का वीडियो बनाने लगे। ताजमहल पर बंदरों की मस्ती कई बार देखने के लिए मिलती है.

लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया हैए जो बेहद ही मजाकिया है। ये वीडियो ताजमहल के सेंट्रल टैंक के फव्वारे का है।

सेंट्रल टैंक के फव्वारे पर बंदर के बैठते ही फव्वारे का पानी बंद हो जाता हैए लेकिन उसके हटते ही जैसी ही फिर फव्वारे से पानी निकलना शुरू होता है तो वह उछल जाता है। इसके बाद वह फिर उछल कर फव्वारे पर चढ़ता है।

इतना ही नहीं वह फव्वारे पर हाथ रखकर भी पानी बंद करने का प्रयास करता है। काफी प्रयास के बाद भी जब पानी बंद नहीं होता है और बंदर की मेहनत बेकार हो जाती है। तो अंत में थककर बंदर पानी में तैरते हुए दूसरी तरफ चला जाता है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.