आगरा: ताजमहल पर पहले से ही बंदरों का आतंक सभी के लिए सिरदर्द बना हुआ है और अब आवारा पशु भी पर्यटकों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। ताज पूर्वी गेट पर शाम को दो सांड़ आपस में भिड़ गए। दुकानदारों ने पानी डालकर और हल्ला मचाकर उन्हें भगाया तो दोनों सांड बैरियर के पास पहुंच गए। सांड़ों की लड़ाई से अफरा तफरी का माहौल बना रहा और पर्यटक भी सहमे नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
घटना ताजमहल के पूर्वी गेट पर बीते मंगलवार शाम की है। दो सांड़ों में लड़ाई होने लगी। दोनों ही एक दूसरे को पटखनी देने में लगे हुए थे। सांड़ों की लड़ाई से करीब 15 मिनट तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। इसके चलते पर्यटक भी डरे और सहमे नजर आए। इस दौरान उस रोड से आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। सांड़ों की लड़ाई ख़त्म होने और वहां से चले जाने के बाद ही पर्यटकों व दुकानदारों ने चैन की सांस ली।
आए दिन आवारा पशुओं का तांडव ताजमहल के आसपास देखने को मिलता है। जिससे पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ जाती है लेकिन जिम्मेदाराना अधिकारी इस समस्या पर आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।