अधीर रंजन के बयान पर TMC का सवाल, क्या कांग्रेस नेतृत्व उनका समर्थन करता है?

Politics

अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए थे और आरोप लगया था कि ‘ये दौरा मौज मस्ती के लिए था और इससे सरकार के ख़ज़ाने बोझ बढ़ा.

डॉक्टर शशि पांजा ने कहा कि उनका बयान विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को नुक़सान पहुंचा सकता है.

उन्होंने कहा, “वो ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के बारे में जो बयान दे रहे हैं, मुझे नहीं पता कि क्या वो गठबंधन (इंडिया) को निशाना बनाना चाहते हैं. ”

शशि पांजा ने कहा कि शरद पवार भी उन्हें इस बारे में कह चुके हैं. लेकिन ये उनकी ‘पुरानी आदत’ है. उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाता है.

उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस पूछना चाहती है कि क्या वो ऐसी बातें कहने से पहले केंद्रीय नेतृत्व से इजाज़त लेते हैं और क्या कांग्रेस नेतृत्व उनके बयानों का समर्थन करता है? अगर नहीं तो निजी तौर पर उनकी कही बात की कोई अहमियत नहीं है. ”

कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे को निशाने पर लेते रहे हैं.

Compiled: up18 News