रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी का टाइटल और टीजर हुआ एक साथ जारी

Entertainment

‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट मूवी बना चुके डायरेक्टर लव रंजन इस बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लेकर आ रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को कास्ट किया है। टीजर में साफ दिख रहा है कि एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे दोनों स्टार्स फिल्म के टाइटल की तरह ही रिश्ते में फेक हैं। अब फिल्म की कहानी क्या है, इसके बारे में तो ट्रेलर आने पर ही थोड़ा और पता चलेगा। फिलहाल, ये रोमाटिंक कॉमेडी मूवी अगले साल होली के मौके पर रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ये 8 मार्च 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

इससे एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर फैंस से सवाल पूछा था। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था TJMM । इसके बाद मेकर्स ने फैंस से मूवी के टाइटल का अंदाजा लगाने को कहा। वहीं, रणबीर की बीवी आलिया ने मजेदार इंस्टा स्टेटस शेयर किया था। उन्होंने खुरापाती अंदाज में लिखा था- टाइटल है टिंगल जिंगल मिंगल मिंगल?

टीजर देखने के बाद जनता का रिएक्शन

फिल्म का टीजर देखने के बाद जनता का पॉजिटिव रिेएक्शन आ रहा है। लोग लव रंजन, रणबीर और श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं। वो ये भी कह रहे हैं कि कुछ नया देखने को मिलेगा।

इन फिल्मों में रणबीर और आलिया

श्रद्धा को आखिरी बार वरुण धवन की मूवी ‘भेड़िया’ में स्पेशल डांस नंबर में देखा गया था। वो रुखसाना कौसर की बायोपिक में भी नजर आ सकती हैं। रुखसाना परिवार के लिए आतंकियों से भिड़ गई थीं। वहीं, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ हिट रही थी। इसमें आलिया भट्ट भी थीं। वो अब इसके अगले पार्ट्स में भी दिखेंगे। रणबीर के पास ‘एनिमल’ भी है, जिसमें वो रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे।

Compiled: up18 News