PTI के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लाहौर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

INTERNATIONAL

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस, लिबर्टी चौक और मॉल रोड समेत शहर के कई हिस्सों में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. हालांकि, अभी तक इन जगहों पर पीटीआई के समर्थक नज़र नहीं आए हैं.

इस बीच बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान मोहम्मद अचकज़ई ने कहा है कि इलाक़े से सुदूर होने और मौसम के कारण बलूचिस्तान की सीटों के नतीजे घोषित करने में देर हो रही है.

क्वेटा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, “जो लोग चुनाव नहीं जीत पाए हैं, उन्हें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए नतीजों को स्वीकार कर लेना चाहिए.”

अचकज़ई ने कहा कि अगर किसी को नतीजों पर आपत्ति है तो सही जगह पर उसे दर्ज करवाना चाहिए.

-एजेंसी