दिल्ली नगर निगम MCD के हजारों सफाई कर्मियों ने नियमित किए जाने और दिवाली से पहले बकाया वेतन व बोनस दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। सफाई कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
‘एमसीडी सफाई कर्मचारी यूनियन’ के अध्यक्ष संत लाल चावरिया ने कहा कि 15,000 से अधिक सफाई कर्मी हैं, जो पिछले 20-25 वर्षों से खुद को नियमित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन साल से बोनस भी नहीं मिला है और उनका एक महीने का वेतन बकाया है।
चावरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दिवाली का त्योहार नजदीक है लेकिन सफाई कर्मियों के पास इसे मनाने के लिए पैसा नहीं है। उन्हें न तो वक्त पर वेतन मिल रहा है और न ही उन्हें स्थायी किया जा रहा है। इसे बंद करना होगा। हमने आज (शुक्रवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है।’’
चावरिया ने दावा किया कि सफाई कर्मियों को पहले भी नियमित किए जाने के कई आश्वासन दिए गए हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अपनी मांगें पूरी न होने तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।’’
-एजेंसी