यूपी में होटल और ढाबा चलाने वाले हो जाएं सावधान; CM योगी का ये आदेश नहीं माना तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

सीएम योगी की मजहब और संप्रदाय के नाम पर विवादित बयान देने वालों को सख्त ​हिदायत, विरोध के नाम पर अराजकता नही की जाएगी बर्दाश्त

Regional

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति, मत-मजहब और संप्रदाय के नाम पर विवादित टिप्पणी करने वालों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा, किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े ईष्ट, देवी-देवताओं, महापुरुषों और साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, किंतु विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही कहा, कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी। प्रदेश में सभी की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। यूपी सरकार पर्व एवं त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

दरअसल, त्योहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए।

साभार सहित