सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफ़ी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं…आज़म ख़ान–अब्दुल्ला मामले पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। रिहाई के सिर्फ 55 दिन बाद ही सोमवार दोपहर अदालत ने दोनों को दो पैनकार्ड रखने के मामले में दोषी करार देते हुए सात-सात साल की कैद और 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। फैसले के बाद पुलिस ने आज़म ख़ान और अब्दुल्ला आज़म को मौके पर ही न्यायिक हिरासत में ले लिया।

सजा के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सत्ता के घमंड में नाइंसाफी और ज़ुल्म करने वाले लोग एक दिन कुदरत के फैसले की गिरफ्त में आकर बुरे अंजाम तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, “सब, सब देख रहे हैं।”

गौरतलब है कि आज़म ख़ान को 23 सितंबर 2025 को जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया था। रिहाई के दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि पिता-पुत्र को फिर से जेल जाना पड़ रहा है। सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद आज़म ख़ान सिर्फ 55 दिन ही खुली हवा में रह सके।

-एजेंसी