बिना परमिट हज यात्रा करने वालों पर लगेगा 2 लाख रुपए से अधिक जुर्माना

INTERNATIONAL

बिना परमिट हज यात्रा करने वालों पर सऊदी अरब 2666 डॉलर यानी करीब 2 लाख 10 हज़ार रुपये से अधिक का जुर्माना लगा सकता है.
इस संबंध में सऊदी अरब सरकार ने आधिकारिक बयान जारी किया है.

बयान के अनुसार सऊदी अरब के जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद अल-शुवाएरेख़ की ओर से ये बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति यदि बिना परमिट हज यात्रा करने की कोशिश करते पकड़ा गया तो उसपर 10000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा.

हज यात्रा करने की इच्छा रखने वालों को संबंधित अधिकारियों से परमिट लेना ज़रूरी है.

मोहम्मद अल-शुवाएरेख़ ने सभी नागरिकों से कहा है कि वो हज को लेकर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने कहा किसी भी तरह के उल्लंघन से बचने के लिए मक्का और सभी धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

सऊदी अरब ने इससे पहले बताया था कि इस साल दुनियाभर से आने वाले 10 लाख़ से अधिक लोगों को हज यात्रा की इजाज़त दी गई है. बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण केवल सऊदी अरब के नागरिक ही हज यात्रा पर जा सकते थे.

-एजेंसियां