इस बार OTT पर नही बड़े पर्दे पर भौकाल मचाएंगे कालीन भैया, “मिर्ज़ापुर: द फिल्म” में दिखेगा गद्दी का महासंग्राम

Entertainment

‘मिर्ज़ापुर: द फिल्म’ का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया है और इस पहली झलक ने ही सोशल मीडिया पर भौकाल मचा दिया है। इस वीडियो के शुरुआत पंकज त्रिपाठी के दमदार डायलॉग से होता है। इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, ‘गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं…सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।’

गुड्डू भैया बोले: सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है

इसके बाद वीडियो में एंट्री होती है गुड्डू भैया की। वो कहते दिख रहे हैं, ‘सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है न, सारा खेल बदल दिए हैं। क्या ही कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।’

मुन्ना भैया ने कहा, अब मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा

और फिर यहां दिखते हैं ‘मिर्जापुर’ के सबसे चहेते किरदार मुन्ना भैया। वो कहते हैं, ‘हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिलम तो थिएटर में ही देखी जाती है न। बोले थे न, हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा। धार तो तेज है न बे कम्पाउंडर?’ इसपर वो कहते हैं- फर्स्ट शो से लास्ट शो तक मुन्ना भैया। पंकज त्रिपाठी कहते हैं- अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

मिर्जापुर से अब सारे बॉलीवुड फिल्मों का रेकॉर्ड टूटेगा

इसी के साथ बताया गया है कि ये फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने की तैयारी में जुट गई है। इस खबर ने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया है। अब लोग यही कह रहे हैं- मिर्जापुर से अब सारे बॉलीवुड फिल्मों का रेकॉर्ड टूटेगा। लोगों ने सबसे अधिक मुन्ना भैया की एंट्री पर खुशी जताई है। हालांकि कुछ ने कही है कि प्लीज सीजन 3 की तरह इस फिल्म में बैकार मत कर देना। एक ने कहा- जब इतना खर्चा कर ही लिए थे तो हमारे बबलू भैया की भी झलक दिखा देते।

सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर

यहां ये भी बताते चलें कि इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद, प्राइम मेंबर्स भारत और 240+ देशों में इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

-साभार सहित