महाकुंभ नगर: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। संगम तट पर नागा साधुओं का हठयोग, संतों की तपस्या और भक्तों की श्रद्धा हर किसी का ध्यान खींच रही है। इसी बीच एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
यह वीडियो एक महिला पत्रकार और साध्वी के बीच हुई बातचीत का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साध्वी एक सजे हुए रथ पर सवार हैं। पत्रकार उनसे पूछती है कि वे कहां से आई हैं और उनका संन्यास जीवन का सफर कैसे शुरू हुआ? इस पर साध्वी ने बताया कि वे उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं।
हालांकि जब सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की हकीकत बताई कहा कि यह कोई साध्वी नहीं है बल्कि् एक कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लूएंसर है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा जो लड़की खुद को साध्वी बता रही है, उसक नाम हर्षा रिछारिया है. वह लंबे समय से इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती है. हर्षा खुद को कंटेट जरूर आध्यात्मिक धार्मिक विषयों से जुड़ा है लेकिन वह मेकअप वीडियोज शूट करती हुई थी दिखती हैं. इसके अलावा शो को भी होस्ट करती हैं. अब हर्षा खुद को महाकुंभ में साध्वी बता रही हैं.
इस सब बातों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है यूजर्स हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम से वीडियो निकाल निकाल के x व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं ।