भड़काऊ भाषण: मौलाना अजहरी के खिलाफ गुजरात में दर्ज हुई तीसरी FIR

Regional

जूनागढ़ पुलिस की कस्टडी के बाद सलमान अजहरी फिलहाल तीन दिन के लिए कच्छ पुलिस की रिमांड पर है। मौलाना के खिलाफ गुजरात में FIR की संख्या तीन पहुंच गई है। उनके खिलाफ कर्नाटक में पांच मामले पहले से हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में केस दर्ज है।

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने भाषण में आज उनका वक्त है, हमारा दौर आएगा…कहकर उकसावे वाली तकरीर की थी। अब उनका यही बयान मुश्किल बन गया है।

मोडासा में भड़काऊ भाषण दिया

अरवल्ली जिला पुलिस ने मौलाना सलमान अजहरी के खिलाफ मोडासा में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया है। मौलाना सलमान अजहरी ने 24 दिसंबर 2023 मोडासा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। कच्छ पुलिस हिरासत की कस्टडी पूरी होने के बाद अरवल्ली पुलिस मौलाना को अरेस्ट करके पूछताछ करेगी।

गुजरात एटीएस ने 4 फरवरी की रात में मुंबई के घाटकोपर इलाके से मौलाना को अरेस्ट किया था। गुजरात एटीएस के एसपी ओमप्रकाश जाट कहना है कि जूनागढ़ में मौलाना ने स्कूल ग्राउंड में एक स्पीच दी। यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए था, लेकिन इन्होंने एक हेट स्पीच दी।

फंडिंग की भी जांच शुरू

धार्मिक कार्यक्रमों में उकसावे वाली तकरीर करने के पीछे जहां मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी से पुलिस पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी गुजरात एटीएस मौलाना की कुंडली खंगाल रही है। उसके ट्रस्ट के मिले डोनेशन और उसके इस्तेमाल के साथ मौलाना के लिंक को खंगाला जा रहा है। पुलिस इसमें देख रही है कि मौलाना को फंडिंग करने वाले कौन से लोग हैं?

गुजरात एटीएस की जांच मुफ़्ती सलमान अज़हरी के ट्रस्ट के कनेक्शंस और उसे मिलने वाले डोनेशन के सोर्स पर भी है। इसके अलावा गुजरात एटीएस अजहरी के गज़वा-ए-हिन्द के एजेंडा को आगे बढ़ाने के साथ टेटर लिंक और गुजरात में बड़े पैमान पर कार्यक्रम करने के पीछे की वजहों का पता लगा रही है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.