नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के इतर व्हाट्सएप पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन्हीं में से कई फर्जी मैसेज लोगों के बीच व्हाट्सएप पर वितरित किए जा रहें हैं।
सरकार ने इन मैसेज के दावे का फैक्ट चेक किया और इसे पूरी तरह से फर्जी पाया। सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच किसी तरह की अपुष्ट खबरों को शेयर करने से दूर रहने को कहा गया है।
इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि किसी भी तरह के ऐसे दावे की सत्यता को आगे किसी को भेजने से पहले पहले पूरी तरह से जांच-परख ले।
दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ जो अभी जंग चल रही है उसने सोशल मीडिया पर फ़र्जी खबरों की बाढ़ सी ला दी है। कई तरह की भ्रामक खबरें मेनस्ट्रीम मीडिया तक पर देखी गई। हालांकि बाद में उन खबरों की सच्चाई भी सामने आई और कुछ मीडिया चैनलों ने खेद भी जताया उनके लिए।
ये है वो फर्जी मैसिज जिनको व्हाट्सएप पर फैलाया गया
01- ATM दो दिनों तक बंद रहेंगे
ये एकदम गलत खबर है। एटीएम बंद नहीं हो रहे हैं। एटीएम सेवाएं पूरी तरह से सुचारू व सामान्य चल रही हैं। जबकी सोशल मीडिया, ख़ासतौर पर इंस्टाग्राम पर ये खबर धड़ल्ले से वायरल हो रही है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति के चलते एटीएम सेवाएं दो दिनों तक बंद रहेंगी। और इसके पीछे वजह बताई गई है संभावित साइबर अटैक जो पाकिस्तानी हैकर्स कर सकते हैं। पता नहीं कौन वो फेकर्स होंगे जो ऐसी खबरें फ़ैला रहे हैं।
02- NSA अजीत डोभाल का फ़र्ज़ी फ़ेसबुक अकाउंट
किसी ज़्यादा चतुर बनने वाले ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी के नाम से फ़ेसबुक पर फ़र्जी प्रोफ़ाइल बनाया और उससे ये एटीएम सेवा दो दिनों तक बंद रहने की झूठी खबर फ़ैला दी। उसने भी यही लिखा कि पाकिस्तान साइबर अटैक की प्लानिंग कर रहा है। जबकी सच ये है कि अजीत डोभाल जी का कोई फ़ेसबुक अकाउंट नहीं है। वो फ़ेसबुक पर हैं ही नहीं।
03- पीओके में सुखोई- 30एमकेआई क्रैश हो गया
पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स ने जमकर ये खबर फैलाई कि भारत का सुखोई 30 फ़ाइटर जेट पीओके में क्रैश हो गया है। दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने सुखोई को मार गिराया है और भारतीय पायलट को बंदी बना लिया है। इस खबर की वजह से काफ़ी देर तक कन्फ्यूज़न की स्थिति बनी रही। लेकिन आखिरकार पीआईबी ने इस खबर की सच्चाई सामने रखी। ये वास्तव में साल 2014 की एक पुरानी तस्वीर थी। पाकिस्तान ने आज तक भारत का कोई सुखोई जेट नहीं गिराया है।
04- दिल्ली में मुसलमानों ने शुरू की आगज़नी
एक पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के इरादे से दिल्ली हाट में कुछ दिनों पहले लगी आग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”दिल्ली में मुसलमानों ने आग लगाना शुरू कर दिया है। भारत को नष्ट करने का समय आ चुका है।” इस फ़र्जी खबर को भी पीआईटी फ़ैक्ट चैक ने ही बस्ट किया। पीआईबी ने इसे एक सुनियोजित दुष्प्रचार बताया। और लिखा कि ये वीडियो 30 अप्रैल 2025 को दिल्ली हाट में लगी आग का है।
05- राजौरी में आर्मी के पुल पर फ़िदायीन हमला
जाने कहां से ये फ़ेक न्यूज़ फ़ैल गई कि राजौरी में भारतीय सेना पर फ़िदायीन हमला हुआ है। और पुल को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। ये तो खुद मैंने भी आजतक पर ब्रेकिंग न्यूज़ में देखी थी। मगर ये खबर भी झूठी साबित हुई। ऐसा कोई हमला नहीं हुआ था।
06- भारत की मिलिट्री कॉलोनी पर पाकिस्तान का अटैक
ये खबर भी बहुत फैलाई गई कि पाकिस्तान ने भारत की एक मिलिट्री कॉलोनी पर हमला कर दिया है। जबकी जो वीडियो इस झूठी खबर के साथ फ़ैलाया जा रहा था वो एक पुराना वीडियो था जो इंडोनेशिया में हुई किसी घटना का था।
07- पाकिस्तान का एमएलआरएस अटैक
जबकी ये एक वीडियो गेम का वीडियो था। लेकिन इसे पाकिस्तानी हैंंडलों ने भारत पर पाकिस्तान का बड़ा हमला बताकर दुनिया को बेवकूफ़ बनाने की कोशिश की।
08- गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला
पाकिस्तानियों ने एक्स पर एक पुराना वीडियो फैलाकर दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के गुजरात में स्थित हजीरा पोर्ट पर हमला करके उसे तबाह कर दिया है। मगर वो वीडियो कहीं और का है। और साल 2021 का है।
09- जालंधर में पाकिस्तानी हमले से लगी आग
ये वीडियो कहीं और का था। किसी बाहर के देश का। लेकिन पाकिस्तानियों ने इसे जालंधर का वीडियो बताकर दावा किया कि पाकिस्तानी ड्रोन हमले में जालंधर की किसी जगह पर आग लग गई है।
10- पाक मिसाइल हमले से धमाका
साल 2020 में बेरूत में हुए एक ब्लास्ट का वीडियो पाकिस्तानी हैंडलों ने ये कहकर फ़ैलाया कि पाकिस्तान के मिसाइल हमले ने भारत में बड़ा नुकसान किया है। लेकिन पीआईबी ने इसकी भी पोल खोल दी। पाकिस्तानियों की सारी होशियारी धरी रह गई।
साभार सहित