भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 2023 से 2027 के दौरान एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। सभी राज्य संघों को भेजे गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों के कॉलम को ‘रिक्त’ रखा है।
भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर कोई फैसला नहीं ले सकता है। बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अलावा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2023-2027 सर्किल में 38 टेस्ट (20 घर और 18 विदेश), 42 एकदिवसीय (21 घर में और इतने ही विदेश में) और 61 टी20 इंटरनेशनल (31 घरेलू मैदान और 30 विदेशी सरजमीं पर) खेलेगी।
हर साल आईसीसी का एक इवेंट और इंडियन प्रीमियर लीग (हर सीजन में 75-80 दिन) के लिए एक बड़ी विंडो होने के कारण भारत पिछले सर्किल के मुकाबले आगामी सर्किल में कम द्विपक्षीय मैच खेलेगा। पिछले सर्किल में भारत ने 163 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, लेकिन अगले चक्र में यह संख्या घटकर 141 ही रह जाएगी। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक सर्कुलर में कहा है कि भले ही द्विपक्षीय मुकाबलों की संख्या कम हो गई है, लेकिन क्वालिटी में सुधार हुआ है।
भारतीय क्रिकेट टीम 2023 से 2027 के दौरान हर साल (या तो घर या बाहर) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट या सफेद गेंद की सीरीज खेलेगा। एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार, भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ हर दो साल में घर और बाहर के आधार पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यानी हर चार साल में एक घरेलू सीरीज।
इसके अलावा तीन एकदिवसीय और पांच टी20 इटंरनेशनल के स्टैंडअलोन (जिसमें टेस्ट मैच शामिल नहीं होंगे) दौरे (घर और बाहर) भी होंगे। इस प्रकार, भारत इस सर्किल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हर साल एक सालाना सीरीज (या तो लाल गेंद/5 टेस्ट या सफेद गेंद/3 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच) खेलेगा।
चूंकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में भी प्रशंसकों की संख्या बढ़ी है, भारत इन टीमों के खिलाफ घर में 5 टी20 मैच खेलेगा। सर्कुलर के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने एफटीपी को अंतिम रूप देते समय तीन बातों का ध्यान रखा। अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में संतुलन समेत सामग्री, सभी प्रारूपों में विपक्षी टीमों की क्वालिटी (घर और बाहर दोनों जगह), नियमित होम सीजन और आईपीएल के लिए निश्चित विंडो।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.