शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली, कल संभला था बाजार

Business

निफ्टी 180 अंक से ज्यादा गिरकर 21,964.75 के स्तर पर है। कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी कोष की निकासी के बीच आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई है।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर मुनाफे में हैं।

कल संभला था बाजार

इससे पहले कल यानी गुरुवार को बाजार में तेजी रही थी। बीएसई सेंसेक्‍स 335.39 अंक चढ़ा था। 30 शेयरों वाला यह सूचकांक 0.46 फीसदी बढ़कर 73097.28 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेज (NSE) का निफ्टी भी 148.95 अंक यानी 0.68 फीसदी मजबूत होकर 22146.65 अंक पर पहुंच गया था।

घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार के भारी नुकसान की कुछ भरपाई कर ली थी। बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 फीसदी लुढ़ककर 72761.89 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 फीसदी टूटकर 21,997.70 अंक पर पहुंच गया था।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.