उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच जल्द ही लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों की फसल को भी काफी फायदा पहुंचायेगी। यूपी में 18-21 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। साथ ही दक्षिण भारत की बात करें तो यहां भी पांच दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी।
हालांकि, अभी यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है। गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं। पश्चिमी राजस्थान में 15-19 मई, उत्तर प्रदेश में 15-18 मई, बिहार में 15 और 16 मई के बीच हीटवेव की स्थिति रहेगी। उसके बाद कई राज्यों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाएगा।
-साभार सहित