बिहार में सोना-लिथियम और कुछ रेयर अर्थ मैटेरियल के भंडार होने की संभावना

Regional

बिहार की अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खनिज आयुक्त हरजीत कौर बुमराह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गया में अजयनगर में सोने की तलाश में किए गए शुरुआती खनन के आधार पर तीन क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं जहां और अधिक खनन होना है.

उन्होंने कहा, “जमुई जिले के परमानिया-तेतरिया इलाके के आसपास ‘लिथियम’ और इससे जुड़े स्ट्रैटेजिक खनिजों की संभावना की तलाश में मिले सैंपल का विश्लेषण हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “शुरुआत खनन के नतीजों के बाद इस संभावना को बल मिला है कि राज्य के कुछ इलाकों में सोना, लिथियम, मैग्नेटाइट, कोयला और कुछ अन्य रेयर मेटल के भंडार हो सकते हैं.”

Compiled: up18 News