भारत समेत पूरी दुनिया में क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 10 करोड़ के आसपास है। कई लोगों के पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4.62 फीसदी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। आबादी के प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भारत दुनिया के टॉप देशों की लिस्ट में नहीं है।
लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद दस देशों में भारत का नाम है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां किसी के भी पास क्रेडिट कार्ड नहीं है। पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी बुरा हाल है। जानिए पूरी डिटेल…
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के यूज के मामले में कनाडा पहले नंबर पर है। इस देश की 82.74 फीसदी आबादी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती है। इजरायल में 79.05%, आइसलैंड में 74%, हॉन्ग कॉन्ग में 71.63%, जापान में 69.66%, स्विट्जरलैंड में 68.21%, साउथ कोरिया में 68.44%, नॉर्वे में 66.74% और अमेरिका में 66.7% लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
इसी तरह ब्रिटेन में 62.11%, इटली में 57.88%, जर्मनी में 56.52%, ऑस्ट्रेलिया में 51.41%, सिंगापुर में 41.74% और चीन में 37.95% लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड है, जो आमतौर पर बैंक द्वारा जारी किया जाता है। आप इसके जरिए पेमेंट कर सकते हैं और बाद में इसका बिल चुकाना पड़ता है।
अफगानिस्तान का हाल
अफगानिस्तान दुनिया का अकेला देश है जहां कोई भी व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता है। इस इस्लामी देश में तालिबान का शासन है। नीचे से दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। इस देश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की आबादी महज 0.22% है। बांग्लादेश में यह संख्या 0.62% है। इसके बाद इंडोनेशिया (1.6%), नाइजीरिया (1.61%) और मिस्र (2.8%) का नंबर है।
भारत 4.62 फीसदी के साथ इस लिस्ट में नीचे से सातवें नंबर पर है। हालांकि भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिसंबर, 2023 तक देश में 9.79 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके थे। दिसंबर में ही देश में 19 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.