मस्जिद में याददाश्त का इलाज कराने पहुंचा युवक; मौलाना ने डॉक्टर के पास जाने को बोला तो मार दी गोली

कमजोर याददाश्त का इलाज कराने मस्जिद में गया था युवक, इमाम ने दी डॉक्टर के पास जाने की सलाह तो मार दी गोली

Crime

यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक मस्जिद में घुसकर एक युवक ने इमाम को गोली मार दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मौलाना को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लिसाड़ी गेट की शहजाद कॉलोनी की कासमी मस्जिद की है, जहां पर मुरलीपुरा निवासी मौलाना नईम इस मस्जिद में इमाम हैं। जिन्हें स्थानीय निवासी सरताज ने सुबह साढ़े छह बजे के करीब गोली मार दी। गोली मारने वाला युवक मंदबु्द्धि‍ बताया जा रहा है। इससे पहले इमाम के पास शनिवार रात को सरताज अपना उपचार करने आया था।

बताया जा रहा है कि सरताज की याददाश्त कमजोर है और उसे कुछ भी याद नहीं रहता है। जब वह इमाम ने उपचार करने से मना कर दिया और डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी थी। जिसको लेकर आरोपी सरताज ने मौलाना को धमकी दी थी। वहीं, रविवार की सुबह सरताज तमंचा लेकर मस्जिद पहुंचा। इस दौरान नमाज के बाद मौलाना नईम मस्जिद में ही थे।

आरोपी सरताज तमंचे से फायर कर दिया और गोली मौलाना के कनपटी पर जाकर लगी। मौलाना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.