चीन को लेकर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन का हमने जिस तरह उत्तरी सीमा पर मुकाबला किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है, और इसे दुनिया ने देखा.
मेजर जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा- “अपनी आर्थिक ताकत के साथ, चीन भू-राजनीतिक और व्यापार समझौते को ज़ीरो-सम गेम (एक ऐसा सिद्धांत जिसमें एक पक्ष का फ़ायदा और दूसरे का घाटा होता है) के रूप में देखता रहा है.”
उन्होंने कहा, “ठीक इसी तरह चीन की मंशा है कि वह अपने क्षेत्र के बाहर सत्ता स्थापित करे और वह नियमों पर चलने वाले संगठनों के लिए खतरा पैदा करता है.”
“अप्रैल-मई 2020 की घटनाओं के दौरान हम जिस दृढ़ तरीके से अपने उत्तरी सीमा पर डंटे रहे. इसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.”
साल 2020 में चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक सैन्य झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे.
Compiled: up18 News