बाह। बाह जैतपुर क्षेत्र की पहचान बन चुकी उमंग सेवा समिति इस टीम के युवाओं द्वारा गांवों में रहने वाले गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
उमंग सेवा समिति द्वारा चंबल में आई बाढ़ आपदा से बेघर हुए लोगों को भोजन दवाई व अन्य राहत देना। कोरोना का काल में लोगों की मदद सराहनीय रही। वही टीम के द्वारा जैतपुर क्षेत्र के गांव अमाहि, धर्मशाला,व आस पास गांवो में गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा रही है।
शनिवार को गांव धर्मशाला में टीम ग्रीन कैप ह्यूमन एनजीओ की मदद से उमंग सेवा समिति की टीम द्वारा गरीब असहाय बच्चों को ड्रेस वितरित की गईं। वही ड्रेस मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी।
उमंग सेवा समिति के बैनर तले चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षा केंद्र पर टीम ग्रीन कैप के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कपड़े भी वितरित किए गए। वही कपड़ों को पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस मौके पर उमंग सेवा समिति द्वारा ग्राम धर्मशाला में चलाई जा रहे निशुल्क शिक्षा केंद्र संचालिका संगीता पांडेय के साथ टीम ग्रीन कैप ह्यूमन एनजीओ के राजकमल, आलोक ओझा, मनोज कुमार, ध्रुव तोमर, आदि सदस्य मौजूद रहे
रिपोर्टर- नीरज परिहार
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.